Local Concerns on Sali-Santi Road Shopkeepers Demand Better Infrastructure and Water Facilities बोले फिरोजाबाद: सुनो सरकार! सांती रोड की बहदाली का कराओ उद्धार, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsLocal Concerns on Sali-Santi Road Shopkeepers Demand Better Infrastructure and Water Facilities

बोले फिरोजाबाद: सुनो सरकार! सांती रोड की बहदाली का कराओ उद्धार

Firozabad News - सैलई-सांती रोड पर दुकानदारों ने नगर निगम से बेहतर सफाई व्यवस्था और पानी की सुविधाएं मांगी हैं। यहां गड्ढों और सफाई की कमी से राहगीरों और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। गर्मी के मौसम में पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 26 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
बोले फिरोजाबाद: सुनो सरकार! सांती रोड की बहदाली का कराओ उद्धार

सैलई-सांती रोड। बंबा बाईपास स्थित सैलई चौराहा से सांती जाने वाली सड़क पर सैकड़ों की संख्या में दुकानें हैं तो हजारों राहगीर भी हर रोज इस मार्ग से गुजरते हैं। देहात क्षेत्र से हजारों संख्या ग्राहक बाजार में आते हैं तो सैलई-सांती के इस मार्ग से हर सोमवार को बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त भी गुजरते हैं, जो शांतेश्वर नाथ महादेव मंदिर सांती जाते हैं। सोमवार को यहां पर भक्तों की संख्या के चलते ऑटो एवं ई रिक्शा की संख्या भी बढ़ गई है तो इस मार्ग पर निगम की लापरवाही से सड़क में हो रहे हैं गड्ढे। गड्ढे कभी भी यहां पर बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं।

सैलई-सांती रोड का बाजार देहात से आने वाले खरीदारों के लिए अहम है। सैलई से हाथवंत तक के दर्जनों गांव के ग्रामीण इस मार्ग से ही कारखानों में काम करने फिरोजाबाद आते हैं तो इन गांवों में रहने वाले अन्य नौकरीपेशा भी इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। इस मार्ग पर जगह-जगह पर हो रहे गड्ढे इन राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। फिरोजाबाद के इस बाजार में दुकानदारों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर सफाई व्यवस्था भी अच्छी हालत में नहीं है तो बड़ी संख्या में यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए शीतल पेय की व्यवस्था भी नहीं। न तो इस तरफ नगर निगम का ही ध्यान है, न ही शहर में जगह-जगह शीतल जल की प्याऊ लगाने वाले सामाजिक संगठनों का।

हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत जब सैलई-सांती रोड पर दुकानदारों से संवाद किया तो दुकानदारों ने छूटते ही कहा कि इस बाजार में कई समस्याएं व्याप्त है। दुकानदार सफाई व्यवस्था भी संतुष्ट नहीं दिखे। दुकानदारों का कहना था कि कम से कम नाले एवं नालियों की सफाई तो नियमित होनी चाहिए। सड़क पर तो सफाई होती है, लेकिन जिस तरह अन्य बाजारों में दो बार सफाई होती है, इस तरह से इस मार्ग पर भी शाम के वक्त सफाई होनी चाहिए। क्षेत्रीयजनों का यह कहना भी था कि पूरे बाजार में शीतल पेय की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे गांव देहात से कई किमी दूर से आने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए कम से कम बाजार में एक-दो जगह पर पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि गांव देहात से आने वाले खरीदारों के साथ साथ राहगीरों को भी राहत मिल सकेगी। वहीं जगह-जगह पर टूटी सड़क भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। नगर निगम की सीमाएं बढ़ गई हैं, लेकिन इन सीमाओं के हिसाब से निगम सुविधाएं नहीं बढ़ा पा रहा। सांती रोड पर जाने वाले नाले को आगे तक नहीं ले जाया गया है। इस स्थिति में नाला उफनता है तो दुकानों के आगे पानी भर जाता है। इधर यही पानी सड़क पर भी पहुंच जाता है, जिससे सड़क टूट रही है। निगम की लापरवाही से सड़क का भी नुकसान हो रहा है, सड़क पर होने वाले गड्ढों से आएदिन हादसे होते हैं, जो कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं।

यात्री शेड का भी कराया जाए निर्माण

दुकानदारों का कहना है कि दूर-दराज के गांवों से महिला पुरुष इस मार्ग से गुजरते हैं। गर्मी के मौसम में इन्हें धूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है तो कई बार धूप में ही वाहनों का इंतजार करते हुए दिखाई देते हैं तो कई बार धूप से बचने के लिए दुकानदारों की दुकानों के आगे पड़े हुए तिरपाल की आड़ लेते हुए दिखाई देते हैं। दुकानदारों का कहना है कि यहां पर यात्री शैड का निर्माण होना चाहिए ताकि दूर-दराज के गांवों से आने वाले राहगीरों को भी एक बड़ी राहत मिल सके।

इनकाी सुनो

सैलई बाजार काफी दूर तक विस्तार पकड़ रहा है। इस सड़क पर कई जगह पर गड्ढे हो रहे हैं तो आगे नगर निगम की सीमा की विस्तार तो हो गया है, लेकिन यहां पर नाले का विस्तार नहीं किया है। नाला उफन जाता है तथा सड़क पर पानी बहने लगता है। सड़क पर पानी भर जाने से गड्ढे हो गए हैं। कई बार इससे हादसे भी हो जाते हैं। ई रिक्शा पलट जाते हैं तो कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं।

-श्यामवीर यादव, महामंत्री, सैलई बाजार समिति

सैलई का बाजार एक प्रमुख बाजार है। यहां पर सफाई भी नहीं होती है। नाले-नालियों की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए। चौराहा पर भी अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, इससे दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से बड़ी संख्या

में ग्राहक आते हैं। इन लोगों के लिए गर्मी के मौसम में कम से कम एक शीतल प्याऊ की व्यवस्था बाजार में होनी चाहिए।

-विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष, व्यापार मंडल

सैलई का बाजार काफी बढ़ा है, लेकिन यहां पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। गर्मी के मौसम में राहगीरों एवं ग्राहकों के लिए कम से कम एक शीतल प्याऊ की व्यवस्था निगम को करनी चाहिए। सफाई की भी व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।

-धर्म प्रकाश भारतीय

सैलई चौराहा पर एक प्याऊ की व्यवस्था होनी चाहिए, क्योंकि यहां से बड़ी संख्या में राहगीर गुजरते हैं। कई किमी दूर गांव से आने वाले लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ता है। दुकानदारों के यहां पर पानी खरीद कर पीना पड़ता है।

-विवेक आटा वाले

नगर निगम एक तरफ विकास की बाते करता है। निगम की सीमाएं बढ़ती जा रही है, लेकिन निगम बढ़ती सीमा के आधार पर रख-रखाव नहीं कर पा रहा है। ये सड़क टूट रही है, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं।

-विवेक कुमार

यह क्षेत्र नगर निगम में आता है। विद्युत विभाग नगर में होने वाली सप्लाई के आधार पर ही विद्युत बिल बना रहा है, जबकि सप्लाई देहात क्षेत्र की मिल रही है। कुछ घंटे की ही सप्लाई मिल रही है। कम से कम शहर के हिसाब से ही सप्लाई क्षेत्र को मिलनी चाहिए।

-सतेंद्र सिंह

दुकान के आगे से नाला जा रहा है। कुछ दूरी पर जाकर नाला रुक जाता है, पानी की आगे निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस स्थिति में नाला उफन जाता है एवं दुकान के सामने एवं सड़क पर पानी भर जाता है। इससे ग्राहक भी नहीं आते हैं।

-धन देवी

क्षेत्र में सड़क एवं पानी की बड़ी समस्या व्याप्त है। यह सड़क बन जाए तो लोगों को काफी हद तक समस्याओं से निजात मिल सकती है, लेकिन सांती रोड की तरफ जा रहे नाले को बढ़ाकर आगे ले जाना होगा। अन्यथा नाले यूं ही उफनते रहेंगे।

-विजेंद्र गौतम

क्षेत्र में विकास की तरफ नगर निगम का ध्यान नहीं है। नाला उफन जाता है तो सड़क पर पानी भर जाता है। इससे सड़क में भी गड्ढे हो रहे हैं। नगर निगम को नियमित रूप से सफाई भी करानी चाहिए।

-विकास

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।