जेएस विवि के चांसलर व रजिस्ट्रार की आज कोर्ट में पेशी
Firozabad News - शिकोहाबाद के जेएस विवि के चांसलर डॉ. सुकेश यादव और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को फर्जी डिग्री मामले में न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है ताकि मामले की गहनता से...

शिकोहाबाद के जेएस विवि के चांसलर एवं रजिस्ट्रार को सोमवार को जयपुर पुलिस न्यायालय दबरई में पेश करेगी। न्यायालय में पेशी के दौरान शिकोहाबाद पुलिस के साथ विवि अपने पक्ष को न्यायालय के समक्ष रखेंगे। शिकोहाबाद पुलिस चांसलर एवं रजिस्ट्रार को रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है, ताकि शिकोहाबाद में दर्ज फर्जी डिग्री के मुकदमों में पूछताछ की जा सके। पुलिस का प्रयास है कि किसी भी तरह से न्यायालय से एक सप्ताह का रिमांड मिल जाए।
बताते चलें कि जेएस विवि की बीपीएड की फर्जी डिग्री के मामले में विवि के चांसलर डॉ.सुकेश यादव व रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा जयपुर की जेल में बंद है। जेएस में फर्जी डिग्री के खुलासे के बाद में शिकोहाबाद में भी कई अन्य फर्जी डिग्री मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले में जेएस कॉलेज में पहुंच कर पड़ताल की, लेकिन विवि प्रशासन ने सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाया। वहीं मुकदमे में वांछित अन्य आरोपी भी इस घटना के बाद से फरार चल रहे हैं, जिन तक पहुंचने में भी शिकोहाबाद पुलिस नाकाम रही है।
थाना शिकोहाबाद पुलिस ने इस मामले में जयपुर जेल में पहुंच चांसलर एवं रजिस्ट्रार से पूछताछ की, लेकिन वहां भी पुलिस को दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से वी वारंट हासिल किया। जिसके आधार पर 21 अप्रैल को चांसलर व रजिस्ट्रार की पेशी हुई। न्यायालय ने अगली पेशी के लिए 28 मार्च की तारीख नियत की थी। अब सोमवार को होने वाली सुनवाई पर पुलिस की नजर जमी हुई है। न्यायालय में मजिस्ट्रेट सुनवाई के बाद रिमांड को लेकर फैसला सुनाएंगे। पुलिस चांसलर व रजिस्ट्रार को रिमांड पर लेने के लिए अपनी तैयारी में जुटी हुई है। शिकोहाबाद पुलिस का प्रयास है कि दोनों को कम से कम सात दिन की रिमांड पर लिया जाए, ताकि फर्जी डिग्री मामले में गहनता से पूछताछ हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।