Former DGP Brijlal Singh SP encouraged terrorism Ram Gopal statement highly condemnable case should be filed सपा ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया, रामगोपाल का बयान घोर निंदनीय; मुकदमा दर्ज होना चाहिए : पूर्व DGP, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsFormer DGP Brijlal Singh SP encouraged terrorism Ram Gopal statement highly condemnable case should be filed

सपा ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया, रामगोपाल का बयान घोर निंदनीय; मुकदमा दर्ज होना चाहिए : पूर्व DGP

पूर्व यूपी पुलिस प्रमुख बृजलाल ने भी रामगोपाल पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सपा नेता रामगोपाल की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणीय घोर निंदनीय है। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
सपा ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया, रामगोपाल का बयान घोर निंदनीय; मुकदमा दर्ज होना चाहिए : पूर्व DGP

विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर दिए गए सपा सांसद रामगोपाल के बयान को लेकर सियासत पूरी तरह से गमाई है। सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने रामगोपाल के इस बयान की निंदा की है। वहीं अब राज्य सभा सांसद पूर्व यूपी पुलिस प्रमुख बृजलाल ने भी रामगोपाल पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सपा नेता रामगोपाल की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणीय घोर निंदनीय है। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए। वह यहां भाजपा की तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे तो बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं। कहा कि सपा का इतिहास रहा है कि उन्होंने सदैव आतंकवाद को बढ़ावा दिया। आतंकियों के मुकदमे वापस लिए हैं।

उन्होंने कहा कि सेना अथवा पुलिस की कोई जाति या धर्म नहीं होती। उनकी वर्दी ही उनके लिए सब कुछ है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल ने बिलारी में विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जो बोला वह निंदनीय है। इस प्रकरण में उनको बख्शा नहीं जाना चाहिए, उनपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए। सांसद बृजलाल ने उदाहरण देकर कहा कि इसी मुरादाबाद मंडल के रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ। उस वक्त मैं एडीजी कानून व्यवस्था था रामपुर आया भी था। आतंकियों के विरुद्ध सपा सरकार ने मुकदमे वापस लेने का काम किया लेकिन कोर्ट ने उन्हें सबक सिखाया। इस मामले में चार आतंकियों को फांसी की सजा हुई थी, जिसमें दो पाकिस्तान थे। उस वक्त रामपुर के सपा नेता आजम खां ने बयान दिया था कि न्यू ईयर की पार्टी में आपस में सीआरपीएफ ने गोली चलाई।

राज्य सभा सांसद ने कहा कि यही नहीं 2011 में मुरादाबाद के मैनाठेर में तत्कालीन डीआईजी एके सिंह को भीड़ ने घेर कर हमला किया। तत्कालीन जिलाधिकारी उन्हें छोड़कर निकल गए। उनके साथ तैनात पुलिस कर्मियों को मैंने बर्खास्त करवाया लेकिन सपा सरकार आने पर उन्हें नोएडा गाजियाबाद में मनचाही पोस्टिंग दी गई। सपा ने कभी अधिकारियों की कर्मठता ईमानदारी को तवज्जो नहीं दी। ऐसे लोग सेना का सम्मान क्या करेंगे।

सपा की मानसिकता सदैव दलित विरोधी रही है इसके पूर्व में कई उदाहरण हैं। पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे उसे कर दिखाया हमारे जांबाज सेना के जवानों ने। हमारे एयरबेस सुरक्षित हैं यह भी वहां खुद पहुंचकर दिखाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है जारी रहेगा। आतंकवादियों को सबक सिखाने को हमारी सरकार और सेना तैयार है।