नारीबारी में व्यापारी पर जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज
Gangapar News - शंकरगढ़/बारा,हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी के सुरवल सहनी के पास रविवार रात चाकघाट
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी के सुरवल सहनी के पास रविवार रात चाकघाट के व्यापारी पर अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा बम से हमला करने के मामले में घायल के भाई के तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। व्यापारी शुभम केशरवानी उर्फ रवि निवासी चाकघाट, रीवा, मध्य प्रदेश अपनी चार पहिया वाहन से ड्राइवर वेद द्विवेदी के साथ प्रयागराज एक निमंत्रण में जा रहे थे। सुरवल चंदेल नारीबारी के समीप सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उन पर बम से हमला कर दिया। इससे शुभम केसरवानी उर्फ रवि पुत्र स्वर्गीय देवदास केसरवानी वार्ड नंबर 4 चाकघाट थाना चाकघाट गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल का छोटा भाई सौरभ केसरवानी ने शंकरगढ़ थाने में लिखित शिकायत देते हुए मामला पंजीकृत कराया है। शिकायती पत्र के अनुसार उसका भाई एवं उनके साथ चाकघाट के ही व्यापारी अजय केसरवानी, राजमन केसरवानी व वेद द्विवेदी प्रयागराज निमंत्रण में जा रहे थे । नारीबारी के समीप सुरवल चंदेल के पास सामने से आ रहे बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने बम से हमला कर दिया जिससे शुभम उर्फ रवि घायल हो गए। घटना होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए एवं घायल को क्षेत्र के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। देर रात डॉक्टर ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।
आखिर क्यों हुआ व्यापारी पर जानलेवा हमला
शुभम उर्फ रवि केसरवानी चाकघाट मध्य प्रदेश के एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं और चाकघाट में ही इनके ट्रैक्टर एवं बाइक का शोरूम है। स्थानीय लोगों की बातों को सच माने तो व्यापारी शुभम केशरवानी पर हमला करने वाले व्यक्ति कहीं बाहर के नहीं होंगे क्योंकि अक्सर ट्रैक्टर लेनदेन का विवाद हुआ करता था। हो सकता है कहीं ना कहीं किसी परिचित ने उनके साथ घटना को अंजाम दिया है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच पड़ताल एवं संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओमप्रकाश ने बताया कि रविवार की रात इस घटना को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार युवक व्यापारी का पीछा चाकघाट से ही किए हैं और नारीबारी के आगे अपनी गाड़ी को आगे लाकर वापस मोड़कर यह घटना को अंजाम देकर पुनः चाकघाट की ओर भाग गए हैं। सीसीटीवी फुटेज से युवकों की तलाश की जा रही है। इसके लिए दो टीमें गठित की गई है।
घटना दुखद है। इसके लिए टीम गठित कर दी गई है। अज्ञातों के विरुद्ध मामला भी पंजीकृत कर लिया गया है जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मध्य प्रदेश के बॉर्डर के थानों से भी सहायता ली जा रही है।
कुंजलता, सहायक पुलिस आयुक्त बारा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।