सुजनी-डांडो मार्ग गड्ढे में तब्दील, पैदल चलना मुश्किल
Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार को हुई आधे घंटे की बारिश ने ग्रामीण अंचल में बनी
रविवार को हुई आधे घंटे की बारिश ने ग्रामीण अंचल में बनी गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल खोल दी है। अंचल की सड़कों की हालात ऐसी है कि लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। जगह-जगह सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे बरसात के पानी से पूरी तरह भर गए हैं। सड़क पर पानी युक्त यह गड्ढे न केवल सिर्फ पद यात्रियों के लिए मुश्किल खड़े कर रहे हैं बल्कि बाइक सवार और चार पहिया वाहनों के लिए भी संकट बने हुए हैं। पानी से भरे गड्ढे में जहां पैदल यात्री ठोकर खाकर गिर रहे हैं तो वहीं, तेज रफ्तार वाहन अचानक से गड्ढे में कूद जा रहे हैं और अनियंत्रित हो जा रहे हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना तो बनी ही है उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कोटर गांव निवासी पप्पू तिवारी उर्फ भोले, कौहट गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह आदि ने बताया कि सुजनी से डांडो संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर है जिसकी दूरी लगभग सात से आठ किलोमीटर की है। यह सड़क रीवा प्रयागराज हाईवे में जोड़ने का कार्य करती है। इसी रास्ते से कोटर, रेंगा ,चंद्रोदया, लोहरा, कौहट, बड्डिहा, गोपालपुर, हरवारी, पिपरहटा, धंधुआ क्षेत्र के पचास गांवों के लोगों को प्रयागराज शहर और मध्य प्रदेश जाने के लिए मुख्य राष्ट्रीय मार्ग पहुंचना होता है। बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए रोज इसी सड़क से होकर अपने विद्यालय पहुंचते हैं जिसमें उनके गिरने और चोटिल होने की डर अभिभावकों में हमेशा बना रहता है। सरकार कहती है कि सभी सड़के गड्ढा मुक्त होनी चाहिए यह सब वादा हवा हवाई साबित होता दिख रहा है। इस सड़क पर रोज चलने वाले लोग जब शाम को घर वापस पहुंच जाते हैं तो, अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।