कंपोजिट स्कूल को मिला कंप्यूटर और फर्नीचर
Gangapar News - नवाबगंज। कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही बटोरी। बुधवार

कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही बटोरी। बुधवार को आईडीबीआई बैंक के डीजीएम मनीष कुमार सिंह ने सीएसआर फंड से कंपोजिट स्कूल घाटमपुर के लिए तीन कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर एवं लाइब्रेरी से संबंधित अलमारी आदि उपलब्ध कराई। बैंक से कंप्यूटर एवं लाइब्रेरी से संबंधित तमाम सामग्री प्राप्त कर बच्चे अत्यंत प्रसन्न दिखे। बीईओ क्षमा शंकर पांडेय ने इस पवित्र कार्य के लिए आईडीबीआई बैंक की प्रशंसा की। पूर्व एआरपी प्रभाशंकर शर्मा ने विद्यालय परिवार की तरफ से बैंक स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। आईडीबीआई बैंक चौक शाखा के प्रबंधक अनंत सिंह, परवेज अंसारी, प्रधानाध्यापिका अनीता पांडेय आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।