बकाया वसूलने गए लाइनमैन से मारपीट, मुकदमा
Gangapar News - होलागढ़। विद्युत उपकेंद्र होलागढ़ के संविदा पर नियुक्त लाइनमैन सोमेश कुमार, संतलाल और विजय कुमार

विद्युत उपकेंद्र होलागढ़ के संविदा पर नियुक्त लाइनमैन सोमेश कुमार, संतलाल और विजय कुमार क्षेत्र में बकाएदारों से अधिकारियों के आदेश पर बिजली बिल की वसूली और अवैध संचालन की चेकिंग करने ग्राम पंचायत परसूपुर नारी गए तो कई बकायदारों ने कहा कि अगले माह जमा कर देंगे। इस बात पर लाइनमैन उनका कनेक्शन काटने लगे जिस पर विवाद होने लगा। लाइनमैन ने बताया कि शिवगोपाल पटेल, सूरज पटेल और मिथलेश पटेल ने गाली का प्रयोग किया तथा मारा पीटा घटना की जानकारी होलागढ़ थानाध्यक्ष को दी गई। उन्होंने कहा इस मामले में एसीपी के आदेश के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी, जिसपर लाइनमैन सोरांव में उच्चअधिकारियों से शिकायत की तब मुकदमा दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।