चौपाल लगाकर किसानों की सुनी समस्याएं, दिए टिप्स
Gangapar News - बाबूगंज। कम लागत के साथ अधिक उत्पादन देने में नैनो यूरिया और डीएपी का महत्वपूर्ण

कम लागत के साथ अधिक उत्पादन देने में नैनो यूरिया और डीएपी का महत्वपूर्ण योगदान है। यह बातें बुधवार को कनौजा कलां गांव में आयोजित किसान चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए इफको के वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय वैश्य ने कही। उन्होंने कहा कि इफको किसानों के फसल संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए तैयार है। चौपाल में किसानों ने नैनो यूरिया प्लस और डीएपी के छिड़काव की समस्या से इफको टीम को अवगत कराया तो महाप्रबंधक ने आगामी धान की फसल में नैनो यूरिया प्लस के छिड़काव का निःशुल्क व्यवस्था की घोषणा की। चौपाल में किसानों ने नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रति उत्साह दिखाया। यह किसान चौपाल प्रधान राकेश यादव की अगुआई में लगाया गया। इस दौरान कोर्डेट प्रचार्य डॉ हरिशचन्द्र, जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश, प्रबंधक प्रशिक्षण अनुराग तिवारी, राजेश सिंह, अरविंद पटेल, मनोज, राजेंद्र सहित किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।