चोरों ने दुकान में नकब लगाकर नकदी समेत हजारों का सामान किया पार
Gangapar News - चोरों ने दुकान में नकब लगाकर नगदी समेत हजारों का सामान किया पार-अंतहिया गांव में बुधवार रात हुई घटना,मचा हड़कंप- करछना।थाना क्षेत्र के अंतहिया गांव मे
थाना क्षेत्र के अंतहिया गांव में किराना व्यवसायी की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने नकदी समेत दुकान के कीमती सामान पार कर दिया। सुबह दुकान में चोरी होने की जानकारी होते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई। अंतहिया गांव निवासी जयप्रकाश मिश्र की घर से ही कुछ दूर पर किराना की दुकान है। रोज की तरह बुधवार की रात दुकान बंद कर दुकानदार घर चले गए। गुरुवार सुबह जब दुकान पर आए तो देखा की दुकान के पीछे की दीवार में सेध हुई है। यह देखकर वह अवाक रह गए। दुकान अंदर जाकर देखा को दुकान के सारे सामान बिखरे पड़े हुए थे और दुकान में रखें नकदी समेत कीमती सामान गायब थे। दुकानदार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस चली गई। व्यवसायी जयप्रकाश मिश्र की ओर से पुलिस चौकी भीरपुर में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है। पीड़ित के मुताबिक 15 हजार रुपये नकद सहित 20 हजार रुपये के कीमती सामान चोर दुकान से उठा ले गए। उधर मौके पर जुटे लोग पुलिस पर सवाल भी उठा रहे थे। पुलिस जांच पडताल में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।