Tragic Accident Former Village Head s Son Killed by Truck in Bida Village ट्रक की चपेट में आने से पूर्व प्रधान के पुत्र की मौत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Accident Former Village Head s Son Killed by Truck in Bida Village

ट्रक की चपेट में आने से पूर्व प्रधान के पुत्र की मौत

Gangapar News - सैदाबाद। बाजार में ट्रक की चपेट में आने से बीदा गांव के पूर्व प्रधान की

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 27 April 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक की चपेट में आने से पूर्व प्रधान के पुत्र की मौत

बाजार में ट्रक की चपेट में आने से बीदा गांव के पूर्व प्रधान की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में हुई मौत के चलते घर में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली हंडिया के बीदा गांव के पूर्व प्रधान लाला भारतीय का 25 वर्षीय पुत्र अनिल पुणे में रहकर निजी नौकरी करता था। बीते शुक्रवार के दिन वह पुणे से लौटा था। घर ना जाकर अनिल अपने किसी रिश्तेदार के यहां चला गया। रविवार सुबह वह घर जाने के लिए रिश्तेदार की बाइक लेकर निकला था। सैदाबाद बाजार से बीदा गांव जाने के लिए मुख्य सड़क पर आ रहा था। सड़क पर आते समय हंडिया से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौक पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भागने में सफल रहा। स्थानीय पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक अविवाहित था व पांच भाइयों में सबसे छोटा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।