सिरहिर गांव में बाल्टी भर पानी के लिए घंटों करना पड़ता है इंतजार
Gangapar News - पालपट्टी। मेजा तहसील के ग्राम पंचायत सिरहिर में इस समय पानी के लिए लोगों को

मेजा तहसील के ग्राम पंचायत सिरहिर में इस समय पानी के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है। गर्मी का कहर जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इस गांव में पेयजल का संकट गंभीर रूप ले रहा है। सिरहिर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि, हमारे गांव में एक छोटी पेयजल सप्लाई टंकी लगी है जहां पर एक टोटी लगी है वहां पर पेयजल के लिए हमें बाल्टी लेकर अपने नंबर का घंटों इंतजार करना पड़ता है, तब जाकर कहीं दो बाल्टी पानी मिल पाता है। इतना ही नहीं नंबर के लिए लोगों में आपस में रोज कहासुनी और तू-तू मैं-मैं भी हो जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में यही एक पेयजल की सुविधा है जिसके चलते भारी भीड़ इकट्ठा होती है। ग्रामीण चिलचिलाती धूप में साइकिल पर डिब्बा और बाल्टी लाद कर ले जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।