राष्ट्रीय लोक अदालत में 3043 वादों का निस्तारण
Shravasti News - श्रावस्ती में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इस दौरान 3043 वादों का निस्तारण किया गया और 59.11 लाख 39 रुपये वसूले गए। विभिन्न न्यायाधीशों ने विभिन्न मामलों का...

श्रावस्ती, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सुलह समझौते के आधार पर 3043 वादों का निस्तारण कराया गया। साथ ही 59.11 लाख 39 रुपये वसूला गया। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश धर दूबे की ओर से क्रिमिनल मिसलेनियस के दो वाद निस्तारित कर 1,000 रुपये वसूला गया। प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय आनन्द कुमार ने पारिवारिक मामलों से संबंधित छह वाद तथा मेंटेनेन्स के चार वाद का निस्तारण किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार प्रजापति की ओर से विद्युत बिल के 23 वाद निस्तारित कर 1.25 लाख रुपये जुर्माना अधिरोपित किया।
साथ ही एफआर के 19 वाद निस्तारित किए। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश एससीएसटी अवनीश गौतम ने क्रिमिनल के चार वाद निस्तारित कर 800 रुपये वसूले। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्दोष कुमार ने क्रिमिनल के दो वाद निस्तारित कर 2500 रुपये वसूला। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पीठासीन अधिकारी शारिब अली ने क्रिमिनल के 26 वाद निस्तारित कर 8500 रुपये वसूल किया। साथ ही ट्रैफिक चालानी के 429 वाद निस्तारित कर 106810 रुपये जुर्माना वसूला। पेट्टी अफेन्स के 154 वाद निस्तारित किए और 5400 रुपये वसूल किया। न्यायालय सिविल जज गौरव द्विवेदी ने पुलिस चालानी से दो मामले निस्तारित किए और 200 रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही पेट्टी अफेन्स के 103 वाद निस्तारित कर 1230 वसूल किया। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार मधेशिया की ओर से 103 मामले निस्तारित कर 1030 रुपये वसूल किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न राजस्व न्यायालयों की ओर से रेवेन्यू केस से संबंधित 1730 मामले निस्तारित कर 1.22 लाख 522 रुपये तथा सर्विस मैटर से सम्बन्धित चार मामलों में समझौता कराया। इसी तरह अन्य न्यायालयों में सुलह समझौते से मामलों को निस्तारत कर जुर्माना वसूला गया। जिसमें कुल 3043 वादों का निस्तारण कर 59.11 लाख 39 रुपये वसूला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।