Blood Donation Camp Held in Musafirkhana to Honor Martyrs on Martyr s Day पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया रक्तदान, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsBlood Donation Camp Held in Musafirkhana to Honor Martyrs on Martyr s Day

पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया रक्तदान

Gauriganj News - मुसाफिरखाना में शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान करके लोगों को प्रेरित किया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान को जीवन का अनमोल उपहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 23 March 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया रक्तदान

मुसाफिरखाना। संवाददाता शहीद दिवस के अवसर पर देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद में क्षेत्राधिकारी कार्यालय मुसाफिरखाना पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रभारी पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी को जीवन का अनमोल उपहार देने जैसा है। इससे जहां सामुदायिक भावना मजबूत होती है वहीं रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी से समय-समय पर रक्तदान अवश्यक करने की अपील की। शिविर में सीओ गौरीगंज अखिलेश वर्मा, सीओ दिनेश कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना विवेक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक तनुज कुमार पाल, थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेष कुमार के साथ ही महिला व पुरुष कांस्टेबलों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुल 40 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।