80 लीटर कच्ची शराब के साथ छह गिरफ्तार
Gauriganj News - मुसाफिरखाना। मुसाफिरखाना व भाले सुल्तान थाना पुलिस ने सोमवार की शाम अवैध शराब के

मुसाफिरखाना। मुसाफिरखाना व भाले सुल्तान थाना पुलिस ने सोमवार की शाम अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए छह लोगों को कुल 80 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्जकर कार्रवाई की गई।
भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना के एसआई संतलाल भार्गव की टीम ने रानीगंज बाजार से 10 लीटर शराब के साथ राम सूरत निवासी पीरपुर को पकड़ा। मुसाफिरखाना थाने के कांस्टेबल छविलाल यादव ने पलिया चंदापुर से बाबूराम निवासी गुलाल का पुरवा को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। हेडकांस्टेबल हामिद अली ने सूरपुरकाशीपुर से 10 लीटर शराब के साथ बृजेश निवासी शाहगढ़ को पकड़ा। एसआई राजेश श्रीवास्तव की टीम ने समसेरिया मोड़ से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ जितेंद्र कुमार निवासी पूरे निधन को गिरफ्तार किया। कांस्टेबल राम नयन चौधरी ने काशीराम कॉलोनी नहर पुलिया के पास से 20 लीटर शराब के साथ राम सुख निवासी पूरे गुलाल पांडेय को पकड़ा। वहीं कांस्टेबल जोखन यादव ने हरदोईया रोड छोटी नहर पुलिया के पास से अनिल शर्मा निवासी पूरे गुलाल पांडेय को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।