Illegal Liquor Bust Six Arrested with 80 Liters of Raw Alcohol in Musafirkhana 80 लीटर कच्ची शराब के साथ छह गिरफ्तार, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsIllegal Liquor Bust Six Arrested with 80 Liters of Raw Alcohol in Musafirkhana

80 लीटर कच्ची शराब के साथ छह गिरफ्तार

Gauriganj News - मुसाफिरखाना। मुसाफिरखाना व भाले सुल्तान थाना पुलिस ने सोमवार की शाम अवैध शराब के

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 18 March 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
80 लीटर कच्ची शराब के साथ छह गिरफ्तार

मुसाफिरखाना। मुसाफिरखाना व भाले सुल्तान थाना पुलिस ने सोमवार की शाम अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए छह लोगों को कुल 80 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्जकर कार्रवाई की गई।

भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना के एसआई संतलाल भार्गव की टीम ने रानीगंज बाजार से 10 लीटर शराब के साथ राम सूरत निवासी पीरपुर को पकड़ा। मुसाफिरखाना थाने के कांस्टेबल छविलाल यादव ने पलिया चंदापुर से बाबूराम निवासी गुलाल का पुरवा को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। हेडकांस्टेबल हामिद अली ने सूरपुरकाशीपुर से 10 लीटर शराब के साथ बृजेश निवासी शाहगढ़ को पकड़ा। एसआई राजेश श्रीवास्तव की टीम ने समसेरिया मोड़ से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ जितेंद्र कुमार निवासी पूरे निधन को गिरफ्तार किया। कांस्टेबल राम नयन चौधरी ने काशीराम कॉलोनी नहर पुलिया के पास से 20 लीटर शराब के साथ राम सुख निवासी पूरे गुलाल पांडेय को पकड़ा। वहीं कांस्टेबल जोखन यादव ने हरदोईया रोड छोटी नहर पुलिया के पास से अनिल शर्मा निवासी पूरे गुलाल पांडेय को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।