दो पक्षों में हुई मारपीट में चार घायल
Gauriganj News - मुसाफिरखाना के पूरे रामफल गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के चलते मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोविंदनाथ पांडेय और पूजा...

दो पक्षों में हुई मारपीट में चार घायल दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर पुलिस ने शुरू की जांच
मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामफल मजरे पूरे पहलवान गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर जांच शुरू की है।
बीते मंगलवार की रात पूरे रामफल मजरे पूरे पहलवान में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसी को लेकर बुधवार की सुबह पुनः मारपीट की घटना हुई। गांव निवासी गोविंदनाथ पांडेय व पूजा पांडेय ने अलग-अलग तहरीर देकर एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। गोविंदनाथ पांडेय के मुताबिक बीती रात लगभग नौ बजे उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। जिसमें उन्हें, उनकी पत्नी माधुरी और पुत्र दीपक को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पूजा पांडेय ने विपक्षियों पर बुधवार की सुबह रास्ते पर दीवाल खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस घटना में पूजा चोटिल हुई। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।