अखिनी ने जीता नाइट क्रिकेट फाइनल मैच
Ghazipur News - दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में आयोजित चित्रकोनी प्रीमियम लीग नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में आयोजित चित्रकोनी प्रीमियम लीग नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिहार के अखिनी और दिलदारनगर के बीच खेला गया। अखिनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अखिनी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 82 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिलदारनगर की टीम 10 ओवर में महज 42 रन ही बना सकी। अखिनी की टीम ने 40 रनों के अंतर से जीत दर्ज की। टीम के आसिफ खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए और बल्ले से भी अच्छी पारी खेली। मैच का शुभारंभ बसपा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज खान ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। विजेता टीम को 10 हजार और उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। खेल में दिलदारनगर के खुर्शीद को मैन ऑफ द सीरीज और अखिनी के आसिफ खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बसपा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि खेल सामाजिक सौहार्द बढ़ाने के साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।