सड़क पर पलटी टैंकर, पांच घंटा लगा रहा जाम
Ghazipur News - गाजीपुर में नोनहरा थाना क्षेत्र के शाहबाज कुली के पास एक गैस से भरा टैंकर पलट गया। इससे सड़क पर करीब पांच घंटे तक जाम लगा रहा। टैंकर चालक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत से जाम...

गाजीपुर (कठवामोड़)। नोनहरा थाना क्षेत्र के शाहबाज कुली के पास एचएन 31 पर बुधवार की सुबह गैस से भरा टैंकर पलट गया। जिससे सड़क पर करीब पांच घंटा तक जाम लगा रहा है। टैंकर के चालक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया। टैंकर पटना से गैस लेकर प्रयागराज जा रहा था। बुधवार की सुबह 5:00 बजे ओवरटेक के चक्कर में बलिया से गाजीपुर रोड पर बीचो-बीच पलट गया। जिससे कटवा मोड़ से शाहबाजपुर और मुहम्मदाबाद तक लंबा जाम लग गया। चालक के सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर जाम से लोगों को निजात दिलाया।
जिसके बाद सुचारू रूप से आवागमन शुरू हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।