ग्राहक सेवा केंद्र लूटकांड के दो बदमाश गिरफ्तार
Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मठसरैया गांव के नहर पुलिया के पास
खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मठसरैया गांव के नहर पुलिया के पास पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से लूट के तीस हजार रुपये नगदी, तमंचा और कारतूस बरामद किया। पांच मई को बदमाशों ने यूनियन ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 1.70 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। सोनियापार गांव के रहने वाला परमजीत राम जगदीशनगर चौराहा मौधा में यूनियन ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। 5 मई की शाम दुकान बंद कर 1.70 लाख रुपये लेकर कर बाइक से घर लौट रहा था। तभी मौधा नायकडीह रोड गैस एजेंसी से दो सौ मीटर पहले दो बाइक सवार नकाबपोश को लुटेरे ने उसे रोक कर रुपए से भरा बैग लूट लिए थे।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सैदपुर अनिल कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली मठसरैया गांव के नहर पुलिया के पास लुटेरा शिवा विश्वकर्मा उर्फ पुल्लू निवासी घोघवा और बृजेश विश्वकर्मा उर्फ चिरंजीवी निवासी कुसुम्ही थाना चंदवक को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, नगदी तीस हजार पचास रुपये, केवाईसी मशीन, स्वाइप मशीन,मोबाइल, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक बासदेव प्रसाद और कमल भूषण राय सम्मिलित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।