सड़क पर गंदा पानी बहने से परेशानी
Ghazipur News - नन्दगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार के सरकारी अस्पताल के सामने सड़क पर तीन

नन्दगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार के सरकारी अस्पताल के सामने सड़क पर तीन घरों का गंदा पानी बहाए जाने से सड़क से आवागमन करने वालों को परेशानी हो रही है। बाजार के लोगों ने मांग कि तीन घरों का गंदा पानी को बंद कराया जाय।
बाजार के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क पर तीन घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से आने जाने वाले लोगों को गन्दे पानी से होकर जाना पड़ता है। अस्पताल के तीन घरों के लोग अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाते है। जिससे सड़क पर 50 मीटर तक गन्दा पानी जमा रहता है। इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है। गन्दे पानी से लोगो के कपड़े भी खराब हो जा रहे है। वहीं सड़क के किनारे पानी लगे होने से दुर्घटना की भी सम्भावना बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग कि है तीन घरों के गन्दे पानी को सड़क पर बहने से रोका जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।