दीवार के मलबे में दबकर मासूम की मौत
Ghazipur News - भांवरकोल के ग्राम सभा जगतपुर में रविवार को मिट्टी की दीवार गिरने से 2.5 वर्षीय लक्ष्य कुमार की मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ खेल रहा था जब यह हादसा हुआ। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम...

भांवरकोल। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जगतपुर में रविवार को अचानक मिट्टी की दीवार गिर गयी। जिसके मलबे में दबकर भरत यादव के ढाई वर्षीय पुत्र लक्ष्य कुमार की मौत हो गयी। परिजनों ने बिना सूचना दिये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि भरत यादव के दो बेटा था। बड़ा लक्ष्य कुमार अपने दो भाइयों में बड़ा था । छोटा भाई 11 माह का है। मासूम रविवार की सुबह 10:00 बजे अपने पिता के साथ घर के निकट गली में खेल रहा था। इसी बीच यमुना गोंड़ की मिट्टी की दीवार अचानक गिर पड़ी, जिससे लक्ष्य उसी दीवार के मलवे में दब गया। वहीं भरत यादव के बाएं हाथ के अंगूठे में भी गंभीर रूप से चोट लग गई। पास पड़ोस के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और दीवार का मलवा हटाकर लक्ष्य कुमार को निकाला। उसके पहले ही लक्ष्य की मौत हो चुकी थी। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना में घायल लक्ष्य के पिता भरत का मऊ में इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।