ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ghazipur News - सेवराई के भदौरा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक अधेड़ व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र 50-55 वर्ष बताई जा रही है और उसकी...

सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो जाने के कारण उसका शिनाख्त नहीं हो पाया। भदौरा रेलवे के पूरब तरफ आउटर सिग्नल के पास मुख्य बड़ी नहर के पास एक अधेड़ रेलवे ट्रैक पार कर जा रहा था। इसी बीच डाउन लाइन से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अधेड़ की उम्र करीब 50- 55 साल बताई जा रही है। उसके पास से कोई दस्तावेज न मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सका। दिलदारनगर जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक के बारे में अभी कोई पहचान नहीं हो पाया है। शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है। फिलहाल शव को मोर्चरी हाउस गाजीपुर में रखवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।