रेलवे क्रॉसिंग के पास लगे बारिश के पानी से परेशानी
Ghazipur News - बरसात की वजह से भदौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास जलजमाव हो गया है। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सड़क के अधिक हिस्से में जल जमाव...
सेवराई। बरसात की वजह से भदौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास जलजमाव हो गया है। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सड़क के अधिक हिस्से में जल जमाव हो जाने से जाम की स्थित बन जा रही है। शनिवार और रविवार को हुई तेज बारिश की वजह से पानी इतना भर गया था कि यह रेलवे ट्रैक के पास तक पहुंच गया था। इससे रेलवे ट्रैक के पास की मिट्टी दलदल हो गयी थी। जहां पानी लगा है यह सड़क भदौरा होते हुए देवल कर्मनाशा नदी पुल से बिहार को जोड़ती है। इससे इसपर लोगों का आवागमन अधिक लगा रहता है। क्षेत्रीय लोग भी इसी सड़क से तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, जिला मुख्यालय, समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के अलावा बाजार करने के लिए आते-जाते हैं। यहां अक्सर बारिश का पानी लग जाता है। इससे यह काफी जर्जर भी हो चुकी है। सड़क खराब होने की वजह से अक्सर जाम लगता रहता है। जहां लोगों को घंटों इसमें फंसे रहना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर पानी निकासी नहीं हुई, तो रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंच सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।