Gonda District Yoga Competition Winners Honored with Medals and Certificates राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को योग एथलीट चयनित, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsGonda District Yoga Competition Winners Honored with Medals and Certificates

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को योग एथलीट चयनित

Gonda News - गोंडा में एक दिवसीय जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बच्चों को मेडल, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 18 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को योग एथलीट चयनित

गोंडा, संवाददाता। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व एलबीएस पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर में रविवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मेडल, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, विशिष्ट अतिथि सचिव उमेश शाह, संजू छाबड़ा और प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सब जूनियर बालक वर्ग ट्रेडिशनल इवेंट में प्रथम स्थान प्रज्वल मौर्य, द्वितीय रुद्र श्रीवास्तव, तृतीय स्थान शिवांश ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान शिवा श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान नभ्य सिंह तृतीय स्थान ऋषित चौरसिया ने प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग ट्रेडिशनल इवेंट में बालिकाओं में प्रथम स्थान शांभवी यादव, द्वितीय स्थान महिमा तृतीय स्थान सष्मिता शुक्ला और सीनियर वर्ग ट्रेडिशनल इवेंट में प्रथम स्थान श्रीम श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान प्रिषा द्विवेदी तृतीय स्थान अल्का ने प्राप्त किया है। सीनियर वर्ग 18 से 25 वर्ष में ट्रेडिशनल इवेंट में एलबीएस छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान अंशिका भास्कर, द्वितीय स्थान अरुण कुमार, तृतीय स्थान हर्षिता पांडे और विनोद वर्मा ने प्राप्त किया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले सभी बच्चे राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। चयनित छात्रों को अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनिल भट्ट, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. आरबी सिंह बघेल,प्रो. मनसा राम वर्मा, डॉ. चमन कौर, डॉ. अरुण वर्मा, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, ज्योति सिंह, नेहा वर्मा, शिल्पी, शिखा बिश्नोई, कविता, प्रीति, रश्मि, मांडवी,माहिया, उपासना, रुखसाना सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।