New Four-Lane Bridge Over Saryu River Approved with Karnailganj Bypass Project बाइपास को मिली मंजूरी, दो रेलवे क्रासिंग का दर्द होगा खत्म, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsNew Four-Lane Bridge Over Saryu River Approved with Karnailganj Bypass Project

बाइपास को मिली मंजूरी, दो रेलवे क्रासिंग का दर्द होगा खत्म

Gonda News - करनैलगंज बाईपास परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की कमेटी से मंजूरी मिल गई है। इस बाईपास के बनने से यातायात की समस्या में सुधार होगा और कस्बे में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। सरयू नदी पर एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 5 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
बाइपास को मिली मंजूरी, दो रेलवे क्रासिंग का दर्द होगा खत्म

- बाईपास के साथ साथ सरयू नदी पर बनेगा नया फोरलेन पुल - करनैलगंज नगर को छोड़ते हुए बनेगी 13.3 किलोमीटर लंबाई की फोर लेन

करनैलगंज, संवाददाता। नगर से होकर गुजरने वाले भारी यातायात के दबाव को कम करने के लिए बड़ी राहत भरी खबर आयी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की कमेटी ने करनैलगंज बाईपास परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस बाईपास के बनने से यातायात की समस्या में सुधार होगा और कस्बे में आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। परियोजना के तहत सरयू नदी पर एक नया फोरलेन पुल भी बनाया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम हो जाएगा। यह जानकारी सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग खुश नजर आये तो वहीं एनएच के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि भी की है।

गोण्डा से लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए करनैलगंज कस्बे के कटरा शहबाजपुर और जहांगिरवा क्रासिंग पर लगने वाला जाम हमेशा से एक बड़ी समस्या रहा है। इन क्रासिंगों पर ओवरब्रिज की मांग वर्षों से की जा रही थी लेकिन अब बाईपास बनने से समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। बाईपास के बनने से कस्बे के भीतर से वाहनों को गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। एनएचएआई के लखनऊ डिवीजन बाइपास का निर्माण करेगा। डिवीजन के अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित बाईपास की कुल लंबाई लगभग 13.36 किमी होगी। यह बाईपास गोंडा-जरवल मार्ग के किमी 26 से शुरू होकर किमी 39 पर समाप्त होगा। इस परियोजना के लिए सरयू नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र को एक बड़ा तोहफा देते हुए सरयू पुल व करनैलगंज बाईपास बनाने के लिये 896 दशमलव 50 करोड़ की स्वीकृती प्रदान की है। साथ ही यह परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित बताई जा रही है।

बाईपास का रूट और कनेक्टिविटी का एलाइनमेंट तय : यह बाईपास जहांगिरवा से शुरू होकर सरयू नदी तक जाएगा, जहां एक नया फोरलेन पुल बनाया जाएगा। इसके बाद यह सड़क गोंडा-परसपुर मार्ग पर करुवा गांव से होते हुए करनैलगंज कस्बे के पीछे से निकलेगी और गोनवा गांव के पास गोंडा-लखनऊ हाईवे से जुड़ेगी। इस रूट के माध्यम से गोंडा, लखनऊ, परसपुर और आसपास के क्षेत्रों के बीच यातायात में तेजी आएगी। एनएचएआई के लखनऊ डिवीजन के इंजीनियरों ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद करनैलगंज कस्बे के यातायात की व्यवस्था में सुधार होगा और यात्री निर्बाध यात्रा कर सकेंगे। करनैलगंज बाईपास परियोजना के पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से स्थायी राहत मिल जाएगी। इस परियोजना से न केवल करनैलगंज, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।