अधेड़ की मौत की घटना में केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा में लीलावती देवी ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनके ससुर रामजी पाल की दुर्घटना में मौत हो गई। रामजी पाल शुक्रवार को साइकिल से घर जा रहे थे, जब एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी। गंभीर...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र फुलवरिया निवासिनी लीलावती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने और दुर्घटना में उनके ससुर की मौत होने की तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनके ससुर रामजी पाल (58) को शुक्रवार की शाम छह बजे चौरीचौरा से अपनी साइकिल से घर की तरफ जा रहे थे। तभी बाल बुजुर्ग पोस्ट ऑफिस के पास तेजी व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चालक देवरिया के गौरी बाजार के करजही निवासी रामनिवास चौरसिया ने पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में उनके ससुर रामजी पाल को गंभीर चोटें आई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।