ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डालने के निर्देश
Gorakhpur News - गोरखपुर के ग्रीन सिटी कॉलोनी में सड़क निर्माण में देरी के कारण ठेकेदार मेसर्स पालीवाल ब्रदर्स को काली सूची में डालने की तैयारी की जा रही है। कमिश्नर द्वारा काम की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखनाथ क्षेत्र के ग्रीन सिटी कालोनी में सड़क निर्माण में देरी ठेकेदार पर भारी पड़ गया है। ठेकेदार मेसर्स पालीवाल ब्रदर्स को काली सूची में डालने की तैयारी है।
समीक्षा में काम की गति सुस्त मिलने पर कमिश्नर ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। एक्सईएन ने बताया कि ठेकेदार को दो बार पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 के सोनौली से नौतनवा राजमार्ग को ग्रीन सिटी कॉलोनी से जोड़ने के लिए 18 मार्च से काम शुरू कराया गया था। दो लेन में बनने वाली सड़क की लंबाई 1.8 किलोमीटर और चौड़ाई सात मीटर है। पटनिया होते हुए माधोपुर बांध तक सड़क बननी है।
एक्सईएन ने बताया कि ठेकेदार मेसर्स पालीवाल ब्रदर्स ने अब तक सिर्फ सौ मीटर लंबाई में ही नाला का काम शुरू कराया। उसे 1.8 किलोमीटर लंबाई में दो नाले और 1.8 किलोमीटर लंबाई में डक्ट का निर्माण कराना है। धीमी गति से निर्माण पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को दो बार नोटिस भी दिया गया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। इसी को लेकर ब्लैक लिस्ट में डालने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।