बकाया पैसा मांगने के विवाद में केस दर्ज
Gorakhpur News - कैंपियरगंज के मुहम्मदपुर गांव में बकाया रुपये मांगने पर विवाद हुआ। प्रमोद कुमार निषाद ने 35 हजार रुपये मांगने पर तमजीत बंजारा से विवाद किया, जिसके बाद 30 से अधिक लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए। पुलिस ने...

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के मुहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन गांव में बकाया रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद में पुलिस प्रमोद कुमार निषाद की तहरीर पर 30 नामजद समेत अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। प्रमोद कुमार निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 मई को अपना बकाया 35 हजार रुपया तमजीत बंजारा निवासी जगल बब्बन गांव के बजरा टोला से मोईनाबाद वन चौकी के रोड पर मांगने लगा। तमजीत रुपया देने में आना कानी करने लगा और गाली गुप्ता देने लगा। तब तक बजारा टोला से गुड्डू, फखरुद्दीन, फजल, अफजल, सदाम, तबारक, फैजल, शाह मुहम्मद, अजिम, सजिम, सुहेल, अरबाज, राजू, किशान, हसरत, इसरत, सितारे, लल्लू, शाहुद्दीन, अल्ताफ, हिफाजत, सियाजत, जैनुल हुसैन, अल्ताफ तथा अन्य 30-40 लोग एक राय होकर लाठी-डण्डा, ईंट-पत्थर लेकर चलाने लगे।
पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।