चिलुआताल में मिट्टी लदी डंपर से कुचलकर डंपर मालिक की मौत
Gorakhpur News - चिलुआताल के बैजनाथपुर में एक युवक राजेश यादव को मिट्टी लदे डंपर ने कुचल दिया। राजेश सड़क किनारे सो रहा था जब डंपर उसके ऊपर चढ़ गया। उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर...

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल के बैजनाथपुर में छामू स्थान के पास मिट्टी लदे डम्पर ने एक युवक को कुचल दिया, युवक डंपर मालिक बताया जा रहा है। वह सड़क किनारे सोया था तभी उसका चालक गाड़ी चढ़ा दिया। उसे मेडिकल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीयम के लिए भेज दिया।
ग्राम सभा भक्सा थाना सहजनवा निवासी विवेक यादव पुत्र स्व० सदानन्द यादव ने चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात 11.45 बजे मेरे छोटे भाई राजेश यादव पुत्र स्व. सदानन्द यादव कुछ निजी कार्य से बैजनाथपुर गए थे। वहाँ से घर आते समय रास्ते में डंपर ने ठोकर मार दी, जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। बीआरडी मेडिकल कालेज में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर पुलिस ने बी एनबी एस 201 / 106 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है।
बताया जा रहा है कि युवक राजेश यादव (28) बैजनाथपुर में ही रह कर मिट्टी खनन का कार्य करवा रहा था। जिस डंपर से हादसा हुआ, वह भी उन्हीं का है। राजेश सड़क के किनारे बैठ कर वाहन की देखभाल कर रहा था, तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर उनको कुचलते हुये चला गया। पता चला कि उक्त डंपर का रजिस्ट्रेशन अयांस ट्रेडर्स सहजनवा योगेन्द्र यादव सब हेल्थ सेण्टर भक्सा अंकित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।