विधायक ने शिक्षकों को किया सम्मानित
Hapur News - बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को 39 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विधायक धर्मेश तोमर ने शिक्षकों के महत्व पर जोर दिया और उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिक्षकों...

बेसिक शिक्षा विभाग से पिछले तीन वर्षों में सेवानिवृत्त हुए 39 शिक्षकों का सम्मान समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन ऋतु श्रीवास्तव ने किया।
धर्मेश तोमर ने कहा कि बच्चे का गुरू शिक्षक होते है। जो शुरूआत से ही हमें ज्ञान देते है और अच्छे बुरे के बारे में ज्ञात कराते है। उन्होंने कहा कि वो हमेशा शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। किसी भी शिक्षक को कोई परेशानी हो तो वो सीधा आकर परेशानी से अवगत करा सकते है। इस दौरान शिक्षक शशि सक्सेना, वंदना कुलश्रेष्ठ, मनवीर सिंह, कृष्ण पाल सिंह, सुनीता मित्तल, मुज्जमिल हुसैन समेत 39 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शॉल, प्रतीक चिन्ह और फूलमाला भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर देवेंद्र शिशौदिया, सतेंद्र शिशौदिया, दिनेश कुमार, नीरज चौधरी, रीना चौहान, सुशील ताेमर समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।