Farmers Celebrate Arrival of Urea and DAP Amid Fertilizer Shortage क्षेत्रीय किसानों की अब होगी बल्ले बल्ले, यूरिया डीएपी की खेप आई, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmers Celebrate Arrival of Urea and DAP Amid Fertilizer Shortage

क्षेत्रीय किसानों की अब होगी बल्ले बल्ले, यूरिया डीएपी की खेप आई

Hapur News - -यूरिया और डीएपी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी हीं झेलनी पड़ेगी सिंभावली, संवाददाता। गन्ना विभाग ने किसानों की दिक्कत दूर करने को सौ मेट्रिक टन यूरिया और

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 7 Feb 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
क्षेत्रीय किसानों की अब होगी बल्ले बल्ले, यूरिया डीएपी की खेप आई

गन्ना विभाग ने किसानों की दिक्कत दूर करने को सौ मेट्रिक टन यूरिया और सौ मेट्रिक टन डीएपी की जो डिमांड भेजी थी, उसकी पहली खेप आने से किसानों की बल्ले बल्ले हो गई है। गेहूं, सरसों और गन्ने के साथ ही अन्य फसलों की बुआई के दौरान यूरिया और डीएपी की किल्लत होने से किसानों को खूब दिक्कत झेलनी पड़ी थीं। इतना ही सहकारी समितियों पर यूरिया और डीएपी को लेकर खूब हंगामा और किसानों में खींचतान तक हुई थीं। परंतु अब इस समस्या से पूरी तरह निजात मिलने जा रही है। सिंभावली गन्ना सहकारी समिति के सचिव राकेश पटेल ने बताया कि किसानों के लिए यूरिया और डीएपी की किल्लत बड़ी समस्या बनी हुई हुई थीष जिसे दूर करने के लिए सौ मीट्रिक टन यूरिया और इतनी ही मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराने की डिमांड भेजी गई थी। जिसमें से पहली खेप में छह सौ मीट्रिक टन यूरिया और चार सौ मीट्रिक टन डीएपी आ गई है। जिससे किसानों को अब यूरिया और डीएपी की कोई किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।