कर्मचारी ने कंपनी के ठगे 26 लाख 99 हजार रुपये
Hapur News - पिलखुवा,संवाददाता । स्थित एक एक फाइइनेंस करने वाली कंपनी ने एक कर्मचारी पर कंपनी के 26 लाख 99 हजार रुपये हड़पने का आरो

कोतवाली क्षेत्र के मोहन नगर कॉलोनी में स्थित एक एक फाइइनेंस करने वाली कंपनी ने एक कर्मचारी पर कंपनी के 26 लाख 99 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है । एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामलें की जांच शुरु कर दी है । जानकारी के अनुसार भारत फाईनेसियल इन्कलूजन के मैनेजर मौहम्मद सहरान ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह भारत फाईनेसियल इन्कलूजन सब्सिडियरी आफॅ इंडसइंड बैंक लिमेटड पिलखुवा शाखा पर यूनिट मैनेजर के पद पर तैनात है । जो की कंपनी रिजर्व बैंक आफ इंडिया के नियम अनुसार काम करती है। जरुरतमंद महिलाओं को आसान केवीआईसी के आधार पर लोन देकर आसान किस्तो में लोन वसूली करती है । गांव अहमदपुरी थाना परिक्षितगढ़ किला जनपद मेरठ निवासी संदीप कुमार कंपनी में फील्ड स्टाफ के पद पर तैनात है । जो की कार्य कंपनी के लोन मेम्बरों को लोन बटवाना व लोन को किस्तो में कल्केशन करता था । आरोप है कि आरोपी संदीप कुमार ने कंपनी लोन मेम्बरों से प्राप्त 26 लाख 99 हजार रुपये की धनराशि को वसूल कर कंपनी में जमा न करके अपने पास रख लिया । आरोपी ने महिलाओं और लोगों से झूठ बोलकर की उनके खातों में कंपनी का गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है ,आरोपी ने महिलाओं और मेम्बरों द्वारा जमा किया गया पैसा अपने पास रख लिया । जब कंपनी के मैनेजर ने मेम्बरो की की लोन किस्त जमा न होने का कारण पूछा तो आरोपी संदीप कुमार ने टाल मटौल कर दी और कंपनी से बिना किसी सूचना दिये कंपनी से चला गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।