स्वास्थ्य मेले में 1448 मरीजों को मिला इलाज, विशेषज्ञ रहे अनुपस्थित
Hapur News - -मेले में सबसे अधिक मरीज नजला, जुकाम, बुखार के उपचार के लिए पहुंचे मेले लगाये जाते हैं। इसी कड़ी में रविवार को 27 पीएचसी में स्वास्थ्य मेला लगा। मेले म

बदलते मौसम में जनपद में मरीज बढ़ रहे हैं। रविवार को 27 पीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेले में मरीजों की भीड़ रही। 1448 मरीजों को मेले में उपचार मिला। वहीं, स्वास्थ्य मेले में 10 पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए। मेले की ड्यूटी से विशेषज्ञ चिकित्सक गैरहाजिर रहे। जिस कारण मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। प्रत्येक रविवार को जिले की पीएचसी में स्वास्थ्य मेले लगाये जाते हैं। इसी कड़ी में रविवार को 27 पीएचसी में स्वास्थ्य मेला लगा। मेले में विभिन्न बीमारियों के मरीजों की कतारें लग गईं। कतार में लगकर 1448 मरीजों को उपचार मिला। मेले में सबसे अधिक नजला, जुकाम, बुखार और गले में खरास के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श दिया। मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। मेले के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाई गई, लेकिन अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सक मेले की ड्यूटी से गैरहाजिर रहे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कुर्सी खाली पड़ी रही। विशेषज्ञों से इलाज के लिए मरीजों को रूटीन ओपीडी में आने की सलाह दी गई।
-ड्यूटी के प्रति लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करेंगे:सीएमओ
जो विशेषज्ञ चिकित्सक ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। उनकी जांच कराई जायेगी। लापरवाही बर्दांश्त नहीं होगी। मरीज स्वास्थ्य मेले में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं।
-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।