Police Arrest Youth for Selling Banned Chinese Manja in Hapur चाइनीज मांझा बेचते हुए युवक को किया गिरफ्तार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice Arrest Youth for Selling Banned Chinese Manja in Hapur

चाइनीज मांझा बेचते हुए युवक को किया गिरफ्तार

Hapur News - 8 चाइनीज मांझे की चकरी की बरामदमिली सफलता फोटो संख्या 17 हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 28 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
चाइनीज मांझा बेचते हुए युवक को किया गिरफ्तार

कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से काफी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद से पुलिस टीम क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने वालों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला किशनपुरा निवासी दीपक सैनी राजीव विहार में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहा है।

इस सूचना पर चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया । पुलिस टीम ने मौके से आरोपी के कब्जे से चाइनीज मांझे की 8 रील बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से चाइनीज मांझा लाकर यहां बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी। सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित कर लिया जाए कि चाइनीज मांझे की बिक्री न हो। एेसे करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें कि चाइनीज मांझे की चपेट में आकर आए दिन लोग घायल होते रहते हैं। पिछले दिनों भी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।