ट्रक ने मारी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर, चार गंभीर घायल
Hapur News - पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कराया निजी अस्पताल में भर्ती अस्पताल में भर्ती हापुड़ से पिलखुवा की तरफ जा रहे थे ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ब

पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलर नंबर 49 के पास शनिवार की सुबह ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर चालक और ट्रक चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
जिला अमरोहा थाना डिडौली निवासी राजा अपने साथी बली, नासिर और रिहान के साथ ट्रैक्टर में अमरोहा से ईंट लेकर नोएडा जा रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलर नंबर 49 के पास पहुंचे तो, ट्रक चालक जिला गाजियाबाद थाना मसूरी के मोहल्ला नाली पाड़ा निवासी वसीम ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थीं कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रॉली से ईंट सड़क पर गिर गई। जिससे यातायात प्रभावित हो गया। सड़क हादसे में राजा, नासिर, रिहान और वसीम गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने घायलों के परिजनों को मामले की सूचना दी।
वर्जन--------------------
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका वहां उपचार चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पटनीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।