Shooting Incident on National Highway Youth Escapes Death in Muradabad बाइक सवार पर चला दी फ्लाई ओवर के ऊपर गोली, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsShooting Incident on National Highway Youth Escapes Death in Muradabad

बाइक सवार पर चला दी फ्लाई ओवर के ऊपर गोली

Hapur News - हमलामुरादाबाद के युवक पर हमला -पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। सिंभावली मुरादाबाद के युवक पर हमला -पुलिस सीसीटीवी क

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 29 April 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार पर चला दी फ्लाई ओवर के ऊपर गोली

सिंभावली क्षेत्र में जा रहे मुरादाबाद के युवक पर नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर के ऊपर कार सवार युवकों द्वारा गोली चलाने की घटना से हडक़ंप मच गया, हालांकि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में रहने वाला जोगेंद्र सिंह मंगलवार की दोपहर को बाइक से सिंभावली क्षेत्र के गांव भगवानपुर में होने जा रहा था। गढ़ में स्याना चौपला पर दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर पर एक कार में सवार होकर आए युवकों ने जोगेंद्र सिंह पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल बाल बच गया मगर गोली चलने के कारण संतुलन बिगडऩे से बाइक ट्रक की चपेट में आने से बच गई। पीडि़त जोगेंद्र सिंह द्वारा कार सवार युवकों द्वारा अपने ऊपर गोली चलाए जाने का आरोप लगाते हुए सूचना दी गई तो पुलिस में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में पुलिस कार की तलाश करने में जुट गई, परंतु कोई भी अता पता लग पाना संभव नहीं हो पाया। घटना को संदिग्ध मान रही पुलिस हाईवे किनारे लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। स्याना चौपला चौकी प्रभारी रमेश चंद का कहना है कि हाईवे के फ्लाई ओवर पर बाइक चालक के ऊपर कार सवार युवकों द्वारा गोली चलाने की घटना फौरी तौर की जांच पड़ताल में संदिग्ध प्रतीत हो रही है। परंतु फिर भी सारी हकीकत सामने लाने को हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।