ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत
Hapur News - पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर एक ट्रक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय प्रमोद के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है...

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर शनिवार दोपहर पैदल जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजन को मामले की जानकारी दी। वहीं, चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव मुकीमपुर निवासी रवि ने बताया कि 50 वर्षीय पिता प्रमोद अक्सर टोल प्लाजा पर जाया करते थे। शनिवार दोपहर प्रमोद घर से टोल प्लाजा की बात कह कर निकल गए थे। पिता टोल प्लाजा पहुंचे तो हापुड़ से गाजियाबाद जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि पुलिस ने पिता की मौत की खबर दी तो परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।