लेखपाल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
Hardoi News - हरपालपुर, संवाददाता। तहसील सवायजपुर में तैनात लेखपाल के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैहरपालपु

हरपालपुर। तहसील सवायजपुर में तैनात लेखपाल के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव निवासी रत्नेश मिश्रा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया उसने अपनी बेटी प्रिया मिश्रा की शादी सवायजपुर तहसील में तैनात लेखपाल राहुल शुक्ला के साथ तय की थी। करीब चार माह पूर्व शादी के लिए उसने पांच लाख रुपये नगद देकर तथा 15 लाख रुपए बारात में दिए जाने की बात हुई थी। आरोपित लेखपाल अपनी बहन की शादी करने के बाद अपनी शादी करने की बात कह कर टरकाता रहा। फिर इसके बाद उसने उनसे सारी संपत्ति अपने नाम बैनामा कराने की बात कही।
रत्नेश ने कहा कि अपनी संपत्ति की वसीयत लिख सकते हैं, लेकिन वह जीवित रहते संपत्ति का बैनामा नहीं करेंगे। इसके बाद आरोपित लेखपाल ने शादी के लिए 40 लाख रुपये की मांग की। इतने रुपये देने में असमर्थता जाहिर की तो लेखपाल ने शादी करने से इनकार कर दिया है। पीड़ित ने लेखपाल पर अन्य कहीं गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
आरोपित लेखपाल राहुल शुक्ला ने बताया, उनके खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत लिखाया गया मुकदमा पूरी तरह से असत्य हैं। उनकी शादी पहले से ही तय हो चुकी थी। रुपये मांगने जैसी कोई भी बात नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।