रास्ते को लेकर विवाद में चटकी लाठियां, वीडियो वायरल
Hardoi News - हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के रांवबहादुर गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। यूपी 112 पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया। घायल श्रवण, उनकी पत्नी...

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के रांवबहादुर गांव में शनिवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने विवाद शांत कराया। इस दौरान घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ‘हिन्दुस्तान नहीं करता है। रास्ते के विवाद को लेकर श्रवण (45) पुत्र पुत्तूलाल, उनकी पत्नी (45) और मां छोटकी देवी (67) घायल हो गए। 108 नंबर एंबुलेंस से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। घायल श्रवण पेशे से एडवोकेट हैं। उनके पिता पुत्तूलाल गांव के भूतपूर्व प्रधान रह चुके हैं। आरोपी श्रवण के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। मारपीट के बाद एक पक्ष थाने पहुंचा, जबकि दूसरा पक्ष अस्पताल में भर्ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।