शिक्षक व कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर शिक्षक व कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। आम्बेडकर पार्क पर एकत्र होकर नारेबाजी की।जिलाध्यक्ष डा. ज

हरदोई। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर शिक्षक व कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। आम्बेडकर पार्क पर एकत्र होकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष डा. जैनुल खान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर एनपीएस व यूपीएस का विरोध जताया गया। कलेक्ट्रेट पहुंचककर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन समाप्त करके शिक्षक व कर्मचारियों के साथ बहुत अन्याय किया है। जिला महामंत्री सायुज्य मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के लिए संजीवनी है। प्रदेशीय सलाहकारओमप्रकाश ने कहा कि निजीकरण कर्मचारियों के लिए हानिकारक है। लखनऊ मंडल अध्यक्ष डा. आशीष ने कहा कि कर्मचारियों की पेंशन आदि की बात की जाती है तो वित्तीय बोझ का रोना रोया जाता है जो अन्यायपूर्ण है। जिला संयोजिका कुसुमलता वर्मा ने कहा कि सरकार तुरंत एनपीएस व यूपीएस को वापस ले। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करे। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र प्रजापति, जिला मंत्री डिंपल वर्मा, सुमन, सत्येंद्र विक्रम, विनीत, राजीव, गौरीशंकर, विनय, आनन्द, अरुण, राजेश, राम अशीष आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।