house owners should vacate house within 15 days PWD has given notice to many people to vacate house In Prayagraj 15 दिन में कब्जा हटा लें मकान मालिक, कई लोगों को पीडब्ल्यूडी ने घर खाली कराने का दिया नोटिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newshouse owners should vacate house within 15 days PWD has given notice to many people to vacate house In Prayagraj

15 दिन में कब्जा हटा लें मकान मालिक, कई लोगों को पीडब्ल्यूडी ने घर खाली कराने का दिया नोटिस

प्रयागराज में दर्जनों मकान मालिकों को पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी किया है। 15 दिन के भीतर कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस से भवन स्वामियों में हड़कंप है। लोगों ने जिलाधिकारी, महापौर, विधायक से गुहार लगाई है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, झूंसी (प्रयागराज)Tue, 29 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
15 दिन में कब्जा हटा लें मकान मालिक, कई लोगों को पीडब्ल्यूडी ने घर खाली कराने का दिया नोटिस

यूपी के प्रयागराज में दर्जनों मकान मालिकों को पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी किया है। 15 दिन के भीतर कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस से भवन स्वामियों में हड़कंप है। लोगों ने जिलाधिकारी, महापौर, विधायक से गुहार लगाई है। अब मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी है। लोक निर्माण विभाग खंड 4 के द्वारा झूंसी के पुरानी जीटी रोड के उत्तरी तट पर रहने वाले 60 से 70 भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया है। नोटिस में बताया गया है कि जिस जमीन पर आप लोग मकान बनाकर रह रहे हैं वह पीडब्ल्यूडी की जमीन है। उसे 15 दिनों के भीतर खाली कर अवैध कब्जा हटा लें। जिन्हें नोटिस मिला है उनमें शामिल सुरेश कुमार ने बताया कि हम लोगों की चार पीढ़ियां यहां रहती आई हैं। अब पीडब्ल्यूडी हमें बेघर करने पर तुला है। महेंद्र यादव, पिंटू भारतीय, छोटे भारतीय का कहना है कि कई बार सड़क का चौड़ीकरण किया गया।

इस दौरान यह नहीं बताया गया कि हम लोगों का मकान पीडब्ल्यूडी की जमीन पर है। अब हम लोग कहा जाएंगे। लाला यादव ने बताया कि जिलाधिकारी से लेकर विधायक, सांसद, महापौर तक से अपने मकान को बचाने की गुहार लगाई गई पर कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा है। अब हम सभी लोग मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे और उन्ही से अपने मकान को बचाने की गुहार लगाएंगे। मामले में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-4 सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी मकान पीडब्लूडी की जमीन पर है।

निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने का आरोप

मामले में वार्ड-50 कटका पार्षद बबिता यादव ने बताया कि एक निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए लोगों को नोटिस दिया गया है। उनका कहना था कि मकानों के पीछे रेलवे की जमीन है जिसे एक निजी कंपनी को लीज पर दिया गया है। इस कंपनी के लिए दर्जनों मकान को खाली कराकर लोगों को बेघर किया जा रहा है।