If you don eat meat for 10 days, you wont get worn out Imran Masood advice to Muslims on demand meat ban during Navratri नवरात्रि में मांस नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे, मीट बैन की डिमांड पर इमरान मसूद की मुस्लिमों को सलाह, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If you don eat meat for 10 days, you wont get worn out Imran Masood advice to Muslims on demand meat ban during Navratri

नवरात्रि में मांस नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे, मीट बैन की डिमांड पर इमरान मसूद की मुस्लिमों को सलाह

  • नवरात्रि में मीट बैन की डिमांड पर कांग्रेस इमरान मसूद ने मुस्लिमों को सलाह दी है। 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे। उन्होंने कहा कि मैं तो मीट नहीं खाता, मुझे भी तो कुछ नहीं हुआ।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
नवरात्रि में मांस नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे, मीट बैन की डिमांड पर इमरान मसूद की मुस्लिमों को सलाह

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी के नाम पर करने के बाद अब नवरात्र पर मुसलमानों को मीट नहीं खाने की सलाह दी है। नवरात्रि में मीट बैन की डिमांड पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि अगर आप 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे। उन्होंने कहा कि मैं तो मीट नहीं खाता, मुझे भी तो कुछ नहीं हुआ। इमरान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यदि इससे किसी और को खुशी मिल रही है तो उसे खुशी देने में क्या दिक्कत है। सांसद इमरान मसूद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हमें एक-दूसरे के धर्म और त्योहारों का सम्मान करना चाहिए। यही हमारी भारतीय साझी संस्कृति-साझी विरासत है। हमें एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।

सांसद इमरान मसूद का नवरात्रों में मीट नहीं खाने का बयान, उन भाजपा नेताओं की मांग के सामने एक बड़ी लकीर खींचने के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने मांग की थी कि नवरात्रि की गरिमा को बनाए रखने के लिए मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए। भाजपा नेताओं ने प्रशासन से मांग की थी कि नवरात्र में मीट की दुकानें बंद करवाएं। मीठी ईद में सेवइयां खाएं और मीट की दुकानें बंद रखें। इमरान मसूद ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि हमें एक-दूसरे के धर्म और पर्व का सम्मान करना चाहिए। यही हमारी संस्कृति रही है।

ये भी पढ़ें:शाकंभरी देवी के नाम पर हो सहारनपुर स्टेशन का नाम, देवबंद पर भी मसूद की ये मांग
अगला लेखऐप पर पढ़ें