Saharanpur railway station should be named of Shakambhari Devi Congress MP Imran Masood demands शाकंभरी देवी के नाम पर हो सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम, देवबंद पर भी कांग्रेस MP इमरान मसूद की ये मांग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saharanpur railway station should be named of Shakambhari Devi Congress MP Imran Masood demands

शाकंभरी देवी के नाम पर हो सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम, देवबंद पर भी कांग्रेस MP इमरान मसूद की ये मांग

  • यूपी के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर और देवबंद रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की है। इमरान मसूद ने कहा कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम शाकंभरी देवी के नाम पर हो। वहीं इमरान ने देवबंद रेलवे स्टेशन का भी नाम बदलने की मांग की है।

Deep Pandey सहारनपुर हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
शाकंभरी देवी के नाम पर हो सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम, देवबंद पर भी कांग्रेस MP इमरान मसूद की ये मांग

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में सहारनपुर रेलवे स्टेशन और देवबंद रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग की है। सांसद इमरान मसूद ने विशेष रूप से सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण मां शाकंभरी देवी के नाम पर और देवबंद रेलवे स्टेशन का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी साहब के नाम पर करने की मांग रखी। उन्होंने तर्क दिया कि सहारनपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत व्यापक है, और मां शाकंभरी देवी का इस क्षेत्र से गहरा धार्मिक संबंध है। वहीं, देवबंद की पहचान विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान ‘दारुल उलूम देवबंद’ के कारण होती है, जहां मौलाना हुसैन अहमद मदनी साहब ने समाज और राष्ट्रहित में अतुलनीय योगदान दिया। सांसद ने तर्क दिया कि इन नामकरणों से न केवल क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान मिलेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों की भावनाओं का भी सम्मान होगा।

लोकसभा में सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन चलाने, सहारनपुर से अलीगढ़ होते हुए लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने और मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल का विस्तार सहारनपुर तक करने की भी मांग की। उन्होंने राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत देहरादून-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर हाथियों के आवागमन को सुरक्षित बनाने के लिए ईआईडीएस (एलीफेंट इंट्रूज़न डिटेक्शन सिस्टम) योजना को लागू करने का भी आग्रह किया।

सांसद इमरान मसूद के संसदीय कार्य प्रभारी विपिन जैन ने बताया कि दिन भर चली कार्यवाही में शून्यकाल के दौरान सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ऑर्थाेपेडिक, और अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। वर्तमान में सहारनपुर में उचित व्यवस्था न हो पाने के कारण इन मरीजों को इलाज के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक और मानसिक कष्ट उठाने पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें:सहारनपुर में सांसद इमरान मसूद ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली, एकता का दिया संदेश

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि जनपद के मौलाना महमूदुल हसन मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में पहले से ही मेडिकल कॉलेज का आधारभूत ढांचा मौजूद है, और थोड़े से प्रयास से यहां उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। सांसद इमरान मसूद ने कहा कि सहारनपुर के विकास और जनता की सुविधाओं के लिए वे हर आवश्यक कदम उठाते रहेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार सहारनपुर के विकास में सहयोग करेगी और इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।