सहारनपुर में सांसद इमरान मसूद ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली, एकता का दिया संदेश
- कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं संग होली खेलकर एकता का संदेश दिया। उन्होंने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जमकर रंग और गुलाल उड़ाए।

यूपी के सहारनपुर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं संग होली खेलकर एकता का संदेश दिया। उन्होंने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जमकर रंग और गुलाल उड़ाए। सांसद इमरान मसूद ने कहा कि त्योहार किसी एक धर्म के नहीं, बल्कि सभी के होते हैं। कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम एकता को कमजोर करने के लिए होली जैसे त्योहारों का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।
सांसद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पहली बार हो रहा है जब रंगों में नफरत ढूंढी जा रही है। कहा कि हम सभी को इस देश को बचाने के लिए मोहब्बत का संदेश देना चाहिए। हमने रोजे के दौरान प्यार का संदेश देने के लिए होली मनाई है, क्योंकि यही हमारी संस्कृति है।यह देश मोहब्बत से चलेगा, नफरत से नहीं।इस अवसर पर सपा एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व मंत्री शायान मसूद, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, काजी फरहान अख्तर, गुलबहार अब्बासी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी और विक्की पूजना मौजूद रहे।
सैफई अखिलेश ने खेली फूलों की होली
रंगों के पर्व होली के अवसर पर इटाव के सैफई में समाजवादी परिवार ने एक साथ मिलकर फूलों की होली खेली। हर साल की तरह इस बार भी यहां फूलों की होली का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार सहित हजारों कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। सैफई में फूलों की होली की परंपरा लगभग दो दशक पहले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने शुरू कराई थी। नेताजी को जब यह महसूस हुआ कि हर साल होली के अवसर पर दूर-दूर से समर्थक और कार्यकर्ता सैफई पहुंचते हैं, तो उन्होंने इस मिलन को यादगार बनाने के लिए फूलों की होली की शुरुआत की। तब से यह आयोजन हर साल बड़े स्तर पर होता आ रहा है।