20 Salary Increase for Contract Employees at Veer Bahadur Singh Purvanchal University पीयू संविदा कर्मचारियों के वेतन में 20 फीसदी की वृद्धि, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur News20 Salary Increase for Contract Employees at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

पीयू संविदा कर्मचारियों के वेतन में 20 फीसदी की वृद्धि

Jaunpur News - 0 काफी लंबे अरसे से चली आ रही थी कर्मचारियों की मांग के आदेश पर कुलसचिव ने पत्र जारी कर दिया। जिसमें संविदा कर्मचारियों का 20 प्रतिशत वेतन विश्वविद्या

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 24 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
पीयू संविदा कर्मचारियों के वेतन में 20 फीसदी की वृद्धि

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में काफी लंबे समय तक वेतन वृद्धि के लिए कर्मचारियों की मांग चल रही थी। जिसे मंगलवार को कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने पत्र जारी कर दिया। जिसमें संविदा कर्मचारियों का 20 प्रतिशत वेतन विश्वविद्यालय ने बढ़ा दिया गया है। जिससे संविदा कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नन्दकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव और संविदा कर्मचारियों द्वारा मांग की जा रही थी कि महंगाई को देखते हुए उनके वेतन में वृद्धि की जाए। इस प्रकरण को कार्य परिषद में ले जाया गया। जिसमें कार्य परिषद के सदस्यों ने काफी विचार विमर्श किया। तय किया कि काफी लंबे अरसे से जो मांग कर्मचारियों की चल रही वह जायज है। इनका वेतन वृद्धि किया जाना चाहिए। आखिरकार कार्य परिषद से हरी झंडी मिल ही गई। जिसमें कुलपति प्रो. वन्दना सिंह के निर्देश पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने संविदा कर्मचारियों का वेतन में 20 फीसदी वृद्धि का पत्र जारी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।