सभासदों ने दिया डीएम को सौंपा ज्ञापन
Jaunpur News - जफराबाद नगर पंचायत के कई सभासदों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा और नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर बिना बोर्ड बैठक के कार्य करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। सभासदों का कहना है कि नगर में व्याप्त...

जफराबाद। नगर पंचायत के कई सभासदों ने सोमवार को डीएम डा. दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाया कि बिना बोर्ड की बैठक के मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है। काम में भ्रष्टाचार हो रहा है। सभासद परवेज कुरैशी ने कहा कि नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार का बोलबाला है। क्षेत्रीय जनता को भी असुविधा हो रही है। दिलशाद अहमद का कहना ईओ का यहां पर अटैचमेंट है। लेकिन वह अतिरिक्त चार्ज देखते हैं। बोर्ड बैठक कब होगी के जवाब में ईओ ने जवाब दिया कि नगर पंचायत अध्यक्ष जब चाहेंगे तब होगा। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत कार्यालय में कुछ ऐसे तत्व की नियुक्ति कर दी गई है जो हमेशा मारपीट व फौजदारी करने के लिए तैयार रहते हैं। डीएम को पत्र देने पहुंचे सभासदों में शमा परवीन, सिद्दीका बानो, सुलाबी देवी, सभासद प्रतिनिधि विनोद प्रजापति समेत अन्य मौजूद रहे। इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने कहा कि सभासदों का आरोप गलत है। प्रस्तावित कार्य हो रहे हैं। कोई अनियमितता नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।