Family Feud Erupts in Jafrabad Fight Over Property and Mobile Store Brawl चाचा भतीजे में विवाद, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFamily Feud Erupts in Jafrabad Fight Over Property and Mobile Store Brawl

चाचा भतीजे में विवाद

Jaunpur News - चाचा भतीजे में विवाद है। कोर्ट में बंटवारे का मुकदमा भी चल रहा है। यही विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 4 March 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
चाचा भतीजे में विवाद

जफराबाद। क्षेत्र के रसूलही गांव में सोमवार को मकान के निर्माण को लेकर चाचा और भतीजे में मारपीट करने पर आमादा हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। गांव निवासी एक व्यक्ति के नौ भाइयों में पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। कोर्ट में बंटवारे का मुकदमा भी चल रहा है। यही विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। मोबाइल की दुकान में मारपीट, तीन पर मुकदमा

बरसठी। राजा बाजार में रविवार को मोबाइल की दुकान में दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है। भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी धीरज गौतम की बरसठी थाना के राजाबाजार में मोबाइल की दुकान है। दुकान पर कारो गांव निवासी विशाल सरोज मोबाइल बनाने के लिए थे। मोबाइल में खराबी ठीक न होने पर रविवार शाम अपने साथियों के साथ पहुंच गए और कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने विशाल सरोज, अभय सरोज और अर्जुन निवासी कारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।