बाइकों की टक्कर में पिता पुत्र समेत चार घायल
Jaunpur News - खेतासराय के लतीफपुर मोड़ पर बुधवार को बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों में 50 वर्षीय राममूरत और उनके बेटे संदीप शामिल हैं, जो बाइक से घर जा रहे थे। टक्कर अब्बोपुर-जैगहां रोड पर हुई। अन्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 26 Dec 2024 01:56 PM

खेतासराय। क्षेत्र के लतीफपुर मोड़ पर बुधवार की शाम बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लतीफपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राममूरत अपने बेटे 18 वर्षीय संदीप के साथ बाइक से घर जा रहे थे। अब्बोपुर-जैगहां रोड पर गांव के मोड़ पर मुड़ते समय सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें लतीफपुर निवासी पिता पुत्र और जैगहां निवासी 22 वर्षीय शहजेब पुत्र बेलाल, 21 वर्षीय मिर्जा उमर पुत्र अफजल घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।