नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
Jaunpur News - थानागद्दी क्षेत्र में बृजेश कुमार सरोज ने डॉ. सालिगराम राजपूत के खिलाफ 6 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी ने उच्च राजनीतिक संपर्कों का दावा करते हुए नौकरी दिलाने का झांसा दिया...

थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत ग्राम भड़ेहरी निवासी बृजेश कुमार सरोज ने मैनपुरी जनपद के बीकापुर गांव निवासी डॉ. सालिगराम राजपूत के खिलाफ छह लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने खुद को उच्च राजनीतिक संपर्कों वाला बताते हुए रेलवे और पर्यावरण विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस बहाने उसने बृजेश और उनके भाई विजय कुमार से दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच कई बार नगद व ऑनलाइन माध्यम से कुल छह लाख रुपये वसूल लिए। जब लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी और बार-बार संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो पीड़ित 15 जनवरी 2025 को अपने भाई के साथ डॉ. सालिगराम के घर पहुंचा। वहां कथित रूप से आरोपी ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। बृजेश कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक जौनपुर से की, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली केराकत को मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। केराकत पुलिस ने आरोपी डॉ. सालिगराम राजपूत के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी, व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन रसीदें, व्हाट्सएप चैट, जाली दस्तावेज, चेक की तस्वीरें व अन्य प्रमाण भी प्रस्तुत किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।