विद्यालय परिसर में मिला 11 फीट का अजगर
Jaunpur News - थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव स्थित सुखमय महाविद्यालय में शनिवार

थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव स्थित सुखमय महाविद्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब महाविद्यालय परिसर में एक विशाल अजगर दिखाई दिया। कई दिनों से परिसर में घूम रहे इस अजगर को लेकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में भय का माहौल बन गया था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। वन दरोगा अमित यादव और वन रक्षक आशीष यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने अजगर को पकड़कर बोरे में सुरक्षित किया और बाद में उसे गोमती नदी के किनारे प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। वन दरोगा अमित यादव ने बताया कि पकड़ा गया अजगर लगभग 15 वर्ष पुराना है और इसकी लंबाई करीब 11 फीट है। उन्होंने कहा कि अजगर पूरी तरह से स्वस्थ है और मानव जीवन के लिए सीधा कोई खतरा नहीं था, फिर भी एहतियात के तौर पर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।