चोरी के सामान संग आरोपी गिरफ्तार
Jaunpur News - खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। प्ता की किराना की दुकान का शटर काटकर चोरों ने 10 फरवरी की रात नगदी समेत सामान की चोरी की थी। अगले दिन दुकानदार की तहरीर प

खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने नगर में किराना व्यवसायी की दुकान से हुई चोरी की घटना का शनिवार को खुलासा कर दिया। चोरी के सामान और नगदी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर के चालान किया गया। शहर के गुलशन मार्केट में स्थित संजय कुमार गुप्ता की किराना की दुकान का शटर काटकर चोरों ने 10 फरवरी की रात नगदी समेत सामान की चोरी की थी। अगले दिन दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी अल्तमश पुत्र स्व.मल्लू निवासी वार्ड नंबर एक सरवरपुर को गिरफ्तार किया है। तलाशी में आरोपी के घर से आठ डिब्बा सिगरेट, दो पैकेट गुटखा, 9500 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त किए गए ग्राइन्डर एवं हेक्सा ब्लेड बरामद हुआ। चोरी का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष समेत उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, उप निरीक्षक मो.तारिक अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।